जावरा जावरा क्षेत्र के समस्त शासकीय हाई स्कुलों के साथ-साथ हाई सेकेंडरी स्कुलों में डॉ. निलेश वाधवानी रतलाम हॉस्पिटल के सहयोग से पढने वाले समस्त बच्चों को आई कार्ड बनाकर ब्लड ग्रुप जांच करने का कार्य किया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ ने ग्राम सुखेड़ा, सोहगढ़, शेरपुर, माताजी, बडायला, रिंगनोद, पिपलोदा के 1209 बच्चों का ब्लड ग्रुप चेक कर आई कार्ड बनवा दिए। जिनके वितरण गांव के जनप्रतिनिधियों के साथ प्रतिदिन किया जा रहा है। धाकड़ ने बताया कि अभियान के तहत महत्वपूर्ण विषय निकाल सामने आया कि इतनी जांच में नेगेटिव जांच की संख्या 83 रही। जिससे हमारे क्षेत्र में नेगेटिव ग्रुप की कमी को पूर्ण किया जाएगा। साथ ही जिन बच्चों के ग्रुप नेगेटिव निकले हैं उनके परिवारजनों की जांच भी निशुल्क करने की व्यवस्था की गई।
इस दौरान धाकड़ बच्चों से रूबरू होकर मेडिकल संबंधी अवेयरनेस की जानकारी भी दे रहे है। शुक्रवार को प्रात: 11 बजे ग्राम सोहनगढ़ में कार्ड वितरण कार्यक्रम सरपंच रतनलाल राठौड़, पूर्व सरपंच भागीरथ पाटीदार के साथ चैनसिंह, चरणदास, तेजसिंह राठौड़ हतनारा तथा ग्राम हतनारा में सरपंच ललित पटवाना, पूर्व सरपंच भागीरथ पाटीदार, अनोखीलाल धाकड़, बंसी पाटीदार, नेपालसिंह, राहुल शेरपुर आदि की उपस्थिति में शासकीय विद्यालय में कार्ड वितरण किए गए। यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। इस मौके पर स्कुल स्टाफ उपस्थित रहा।