– बिलपांक, पिपलौदा व भाटपचलाना में हुई लूट की वारदात को भी दिया था अंजाम
– पुलिस अधीक्षक टीम को दिया 10 हजार रुपए का नगद पुरुस्कार
जावरा। ग्राम डोडियाना की 60 वर्षीय महिला के साथ केरवासा रुघनाथगढ़ के सुनसान रास्ते पर कान में पहले सोने के टाप्स खिंचकर लूट को अंजाम देने वाला एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है, जबकि एक आरोपी फरार है, इन आरोपियों ने इस लूट के साथ ही पूर्व बिलपांक, पिपलौदा तथा भाटपचलाना में भी इसी प्रकार की लूट को अंजाम दिया था। लूट काण्ड के इस मामले का खुलासा शुक्रवार को सीएसपी कार्यालय जावरा पर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने सीएसपी दुर्गेश आर्मो और एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान तथा थाना प्रभारी मुनिन्द्र गौतम की मौजुदगी में किया।
एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गत 6 मार्च को ग्राम डोडियाना निवासी भुलीबाई पति चुन्नीलाल प्रजापत सुबह करीब साढ़े 10 बजे अपने घर से खेत पर काम करने जा रही थी, केरवासा से रघुनाथगढ़ कच्चे रास्ते पर मोटर साईकल पर दो अज्ञात बदमाशों ने उनके कान में पहले टाप्स बेरहमी से खिंचकर निकाल लिए और फरार हो गए। जिससे महिला के दोनो कान कट गए। महिला की रिर्पोट पर पुलिस ने धारा 394 के तहज प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की। अज्ञात आरोपीयो की तलाश घटनास्थल पर आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कर संदिग्धो के फुटेज प्राप्त किये गये बाद संदिग्धों की फोटो के आधार पर गाव गांव में अज्ञात आरोपीयो की तलाश की गई जो तलाश के दौरान मुखबीर से सुचना मिली की उक्त संदिग्ध व्यक्ति ग्राम अर्जला थाना खाचरोद के धर्मेंद्र बागरी व मुकेश बागरी है। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर धर्मेंद्र पिता गोवर्धन बागरी चंद्रवंशी उम्र 32 साल निवासी ग्राम अर्जला थाना खाचरोद जिला उज्जैन को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई जो आरोपी धर्मेंद्र बागरी ने अपने साथी मुकेश पिता बद्रीलाल बागरी के साथ मिलकर ग्राम डोडियाना में फरियादीया के साथ अपनी स्वैय की मोटरसायकल से कर घटना करना स्वीकार किया। आरोपी धर्मेंद्र बागंरी के मेमो मुताबिक फरियादीया के सोने के टॉप्स करीब 6 ग्राम वजनी किमत करीब 37 हजार 200 रुपए तथा मोटर साईकल क्रमांक एमपी 13 ईक्यू 7551 किमती करीब 80 हजार रुपए जप्त की। प्रकरण में आरोपी मुकेश पिता बद्रीलाल बागरी की तलाश की गई जो निवास स्थान से फरार है।
पूर्व में आरोपी कर चुके है लूट –
एसपी ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र बागरी ने अपने साथी आरोपी मुकेश बागरी के साथ मिलकर जिला उज्जैन के भाटपचलाना, जिला रतलाम के थाना बिलपांक, थाना पिपलौदा में भी इसी प्रकार की लूट की वारदान करना स्वीकार किया है। एसपी से लूट काण्ड के आरोपियों को पकडऩे पर थाना औद्योगिक क्षैत्र पुलिस को 10 हजार का नगद ईनाम देने की घोषणा की है।
इनकी भुमिका रही सराहनीय –
पुलिस की कार्रवाई में थाना प्रभारी मुनिन्द्र गौतम, सरसी चौकी प्रभारी विजयसिंह बामनिया, उनि राकेश मेहरा, प्र.आर. हर्षवर्धनसिंह, संजय अंाजना, लक्ष्मीचन्द्र पटेल, आर. महेन्द्रसिंह, दिपराज, अर्जुंन चंदेल, कमल, अवधेशसिंह, मनोहर गायरी, मनीष पाटीदार, थाना पिपलौदा आरक्षक अनिल पाटीदार के साथ थाना खाचरौद व रतलाम सायबर सेल की भुमिका सराहनीय रही।