– रतलाम नाका सेंट पॉल स्कूल के पीछे बुधवार को सुबह एक युवक ने लगाई थी फांसी
– बजाजखाना के एक व्यापारी पर परिजनों ने लगाया आरोप, बोले जमीन विवाद को लेकर कर रहा था परेशान
– पुलिस ने परिजनों के कथन पर व्यापारी पर किया मुकदमा दर्ज
जावरा। शहर के रतलाम नाका स्थित निजी स्कूल के पीछे एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला, घटना के दौरान युवक के घर का दरवाजा खुला था, जुते चप्पल भी बाहर पड़े थे, जिससे मामला संदिग्ध नज़र आ रहा हैं, अब यह आत्म हत्या हैं या हत्या इसका खुलासा तो जांच के बाद भी पता चलेगा। हालाकि युवक के परिजनों ने जावरा के बजाजखाना के एक व्यापारी पर युवक को जमीन विवाद के मामले में परेशान करने के आरोप लगाए हैं, वहीं युवक ने भी करीब दो दिन पहले शहर थाने पर व्यापारी सहित करीब तीन चार लोगों द्वारा मारपीट करने संबंधी आवेदन भी दिया था। जिस पर पुलिस ने बॉण्ड ओव्हर की कार्रवाई के लिए व्यापारी को मंगलवार को थाने पर बुलाया था, लेकिन वह नहीं आया और इसी बीच बुधवार को सुबह युवक की मौत हो गई। ऐसे में पुलिस ने परिजनों के आधार पर मर्ग कायम कर व्यापारी पंकज धारीवाल निवासी बजाजखाना पर बीएनएस की धारा 108 में प्रकरण दर्ज किया हैं।
शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन ने बताया कि रतलाम नाका स्थित सेंटपॉल स्कूल के पीछे निवास करने वाले हबीबउल्ला पिता रफीकउल्ला ‘शाह (33 ) नामक युवक का शव घर के अंदर फंदे पर लटका मिला हैं, हबीबउल्ला ने दो दिन पहले उसके साथ मारपीट करने की बात को लेकर आवेदन दिया था, जिसमें उसे बजाजखाना निवासी पंकज धारीवाल के साथ अज्ञात दो तीन लोगों पर उसके साथ मारपीट करने का आवेदन दिया था। आवेदन पर पुलिस ने युवक का मेडिकल करवाया तो उसे कोई चोंट नहीं मिली, साथ ही युवक नशे में भी था। आवेदन पर बॉण्ड ओव्हर की कार्रवाई करने के लिए पंकज को मंगलवार को थाने बुलाया था। लेकिन वह नहीं आया और बुधवार को सुबह हबीबउल्ला फंदे पर लटका मिला।
परिजनों बोले तीन दिन से पंकज कर रहा था परेशान –
मामले में जांच अधिकारी एएसआई ओमप्रकाश राठौर ने बताया कि हबीबउल्ला के फंदे पर मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने बजाजखाना निवासी पंकज पर आरोप लगाते हुए कहा कि हबीबउल्ला और पंकज के बीच जमीन के रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। पंकज उन्है खेत पर फसल के लिए ट्रेक्टर आदि नहीं ले जाने देता था और परेशान करता था। जिसके चलते हबीबउल्ला काफी परेशान था और इसी के चलते उसने शायद यह कदम उठाया हैं।
मर्ग कायम कर पंकज पर दर्ज किया हा प्रकरण –
शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया हैं, परिजनों के कथन पर व्यापारी पंकज पर बीएनएस की धारा 108 के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं। आरोपी की गिरफ्ताी होना शेष हैं। शार्ट पीएम रिपोर्ट में फांसी लगने से मौत होने की पुष्टी हुई हैं। मामला विवेचना में हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.